सलार मूवी रिव्यू : सलार की आंधी से टूट गए सारे रिकॉर्ड्स

Salaar Movie Review – सलार की आंधी से टूट गए सारे रिकॉर्ड्स

Salaar Movie Review: बाहुबली प्रभास की मच अवेटेड मूवी सलार ने रिलीज़ के पहलेही दिन इंडियन सिनेमा के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हे। सलार 2023 साल की पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली मूवी बन गई हे।

Salaar Movie Review: कलेक्शन

प्रभास के फैन्स जिसका बेसबरी से इंतजार कर रहे थे, वो प्रभास की मच अवेटेड मूवी सलार पार्ट वन: सीज फायर 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई हे। सैकनिलक एंटरटेंमेंट के मुताबिक, सलार की पहले दिन की एडवांस बुकिंग Rs.48.94 करोड़ की थी। इसी के साथ पहले दिन में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग के मामले में सलार पहले पायदान पे पहोच गई हे। सलार ने लियो (46.36 करोड़), जवान (40.75 करोड़), ऐनिमल (33.97 करोड़) और पठान (32.01 करोड़) को पछाड़ दिया हे। Ormax Media के अनुसार सलार पहले दिन में पुरे भारत में सभी भाषाओंमे मिलाकर 116.8 करोड़ का बिज़नेस कर सकती हे। इसमे तेलगू लैंग्वेज का हिस्सा 71.2 करोड़ हे।

डंकी मूवी

सलार के एक दिन पहले शाहरुख़ खान की डंकी मूवी रिलीज़ हो गई हे। डंकी मूवी ने पहले दिन में 30 करोड़ कमाई की थी। शाहरुख़ की इस साल की फिल्मो से पहले दिन की ये सबसे कम कमाई हे। शाहरुख़ की इसी साल की पठान और जवान ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुए थी। सलार डंकी से अच्छा कारोबार करती दिख रही हे। विदेशो में भी सलार अच्छी कमाई कर रही हे।

Salaar Movie Review: निर्देशन और लेखन

फ़िल्मका का निर्देशन और लेखन जानेमाने निर्देशक प्रशांत नील ने किया हे। जिनोने इससे पहले KGF और KGF-2 जैसी सुपर हिट फिल्म बनाई थी। और विजय किरगंदूर सलार के निर्माता हे।

कलाकार

इस फिल्म में प्रभास के सिवाय पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रुति हसन और रामचंद्रन राजू इन मुख्य कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन किया हे।

Salaar

प्रभास के फैन्स सलार को बहोत ही ज्यादा पसंद कर रहे हे। फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास की कोई हिट मूवी नहीं आयी थी। सलार के साथ प्रभास फिरसे अपने डैशिंग इमेज में वापस आये हे।

मूवी सलार लोगोंकी वाहवा लुटा रही हे। लेकिन कुछ लोगो का मानना हे की इसमें बहोत ही ज्यादा हिंसा दिखाई गई हे। और इसकी की वजह से इसको “A ” सर्टिफिकेट दिया गया हे। फिल्म की कहानी दो दोस्तों पर फिल्माई गई हे। जो पहले बहोत अच्छे दोस्त होते हे लेकिन बाद में उनकी दोस्ती में दरार पद जाती हे। आशा करते हे की यह फिल्म सुपर हिट होगी।

Leave a Comment