Site icon Mere Desh Ki Khabar

Infinix Note 40 Pro 5G Price in India : 5000 mAh बैटरी और वायरलेस चार्जर के साथ नया स्मार्टफोन

Infinix 40 Pro 5G

Infinix Note 40 Pro 5G Price in India

Infinix Note 40 Pro 5G Price in India :अगर आप कोई हटके फ़ोन लेने का सोच रहे हे तो Infinix लेकर आया हे Note 40 Pro 5G स्मार्टफोन जो की  दमदार 5000 mAh बॅटरी और 108MP (OIS) कैमरा के साथ लॉंच किया गया हे। जिसकी कीमत Rs 21,999 तक हो सकती हे।

कंपनी ने पिछले एक-दो साल मैं एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं. इस बार Infinix कंपनी अपने और एक में स्मार्टफोन Note 40 Pro 5G के साथ बाजार में उतर रही है. यह स्मार्टफोन दूसरे स्मार्टफोन से अलग है । इस फोन के  स्पेसिफिकेशंस और कीमत की बात अब नीचे साझा करेंगे।

Infinix Note 40 Pro 5G Price in India

इंफिनिक्स नोट 40 प्रो 5G इंडिया में लॉन्च हो चुका है. इस फोन को कंपनी ने अभी एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है जो Rs 21,999 में प्राप्त होगा।

Specification

Infinix Smartphone Note 40 Pro 5G Android 14 बेस्ड फ़ोन हे जिसमे MediaTek Dimensity 7020 Processor हे, 108 MP कैमरा और 5000 mAh की बॅटरी और ड्यूल 5 G बैंड के साथ और कई फीचर्स दिए गए हे जो दूसरी स्मार्टफोन की तुलना में कुछ नए हे।

Specification
Operating System Android 14
AI Features (Folax)
Display 6.78″ FHD+ Amoled
120 Hz Refresh Rate
1300 nits Brightness
93 Screen to Body ratio
Camera 108 MP (OIS) + 2 MP + 2 MP
32 MP Selfie Sensor
Technical MediaTek Dimensity 7020 Processor
Cheetah X1 Chipset for Power Management
8 GB LPDDR 4X Ram
256 GB Storage
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Dual Band Wifi
Bluetooth 5.2
NFC
IR Blaster
Battery 5000 mAh Battery
45W Wired Charging
20W Wireless Charging
Charging 3 Modes of Charging
– Hyper Mode (super fast charge)
– Smart Mode
– Low Temp Mode (normal charge)
Sensors Finger Print Sensor
Face unlock Sensor

 

Display

6.78 इंच का Full HD+ LTPS Curved AMOLED डिस्प्ले दिया हे, जिसमे 2436 x 1080 Pixels का  रेजोल्यूशन है। इसमें 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट और इसका Screen to Body ratio 93 हे। कोर्निंग गोरीला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले को सुरक्षित बनाता हे।

Battery & Charger

बैटरी की बात करे तो Infinix के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया हे, जो की नॉन रिमूवेबल होगा। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन कम समय में फुल चार्ज होगा और 20W का Wireless चार्जर भी मिलता हे। 

इसकी और एक खास बात हे की यह फ़ोन बाईपास चार्जिंग सपोर्ट करता हे जिससे मोबाइल की बॅटरी यूज़ नहीं होगी।

Camera

कैमरा की बात करे तो Infinix के इस फ़ोन में रियर में 108 MP (OIS) + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हे, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैमरा, सुपर नाईट मोड, AR Shot, स्लो मोशन, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट जैसे और भी कई सार फीचर्स दिए हे। 

इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा सेटअप  मिलेगा, जिससे 1080p @ 60 fps/at 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. 3X (Optical) and 10X झूम कर सकते हे। 

RAM & Storage

इस फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 8 GB की LPDDR 4X रैम दी गई हे जो फ़ोन को फ़ास्ट चलने में मदत करता हे। और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया हे जो फोटोज और वीडियो स्टोर करने में मदद आता हे।

Exit mobile version