Redmi Note 13 Pro+ 5G, भारत में इस दिन होगा लॉंच

Redmi Note 13 Pro+ 5G

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro+ 5G भारत में  4th January 2024 को लॉंच करने जा रहा हे जो की २०० मेगा पिक्सेल कैमरा सेट अप के साथ यह स्मार्टफोन आएगा। अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन तलाश कर रहे हे तो इस फ़ोन का डिज़ाइन, स्पीड और 200 मेगा पिक्सेल कैमेरा आपको एक अच्छा विकल्प दे सकता हे।  शाओमी कंपनी अपने दमदार फीचर्स और बजट फ़ोन के लिए जानी जाती हे।

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 13  के साथ इंडियन मार्किट में लॉंच करने जा रहा हे। अभी तक Xiaomi की Redmi Note सीरीज भारत में बहोत ही सफल रही हे। भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवले स्मार्टफोन में  Redmi Note सीरीज शामिल हे। इस सीरीज के करोडो फ़ोन्स भारत में बिक चुके हे।

Redmi Note 13 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स :

Redmi Note 13 Pro+ की  स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस सीरीज में Curved डिस्प्ले दिया गया हे। जो की 6 .67 इंच और 120Hz  का रिफ्रेश रेट अमोलेड डिस्प्ले दिया गया हे जिससे आपको स्मूथ और रिस्पॉन्सिव अनुभव मिलेगा।

  • गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन हे जो फ़ोन गिरने पर भी सेफ रहेगा।
  • यह फ़ोन ड्यूल नैनो सिम कार्ड स्लॉट में आता हे।
  • इसमें ३.५  mm का जैक नहीं दिया गया हे जो की अभी सभी स्मार्टफोन कम्पनीज नहीं देती हे।
  • इसमें  मीडिया टेक Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हे।
  • 12 /16 GB RAM और 256/512 GB की स्टोरेज कैपेसिटी हे।
  • 5000 mAh की बैटरी बैकअप हे। 120 Watts का GaN चार्जर USB केबल A to C के साथ आता हे। जिससे कम समय में मोबाइल चार्ज करने में मदद करता हे।
  • ये फ़ोन ऑपरेटिग सिस्टम Android 13 को सपोर्ट करता हे।
  • इस फ़ोन का IP 68  रेटिंग हे।
  • 200 मेगा पिक्सेल का OIS  कैमेरा दिया गया हे। प्राइमरी 200 मेगा पिक्सेल सैमसंग का सेंसर दिया हे, सेकेंडरी 8 मेगा पिक्सेल ultrawide सेंसर हे और
  • 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो सेंसर दिया गया हे। और LED फ़्लैश दिया गया हे। सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगा पिक्सेल सेंसर दिया हे।

कनेक्टिविटी की बात करे तो

  • 5G
  • Wi-Fi 6,
  • ब्लूटूथ 5.3,
  • Dual 4G VoLTE,
  • NFC,
  • IR Blaster
  • GPS

सेंसर्स की बात करे तो इसमें

  • Fingerprint sensor
  • Compass/ Magnetometer
  • Proximity sensor
  • Accelerometer
  • Ambient light sensor
  • Gyroscope

भारत में यह स्मार्टफोन लांच होगा तो इसकी कीमत Rs. 25,000 – 28,000 होने की संभावना हे।

Leave a Comment